जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ की खबर आई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को हुई इस मुठभेड़ में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक आतंकी को भी मार गिराया गया है.
कुपवाड़ा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है. हालांकि ये अब तक साफ नहीं हुआ है कि यह मुठभेड़ घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुई या फिर आतंकी इलाके में पहले ही से मौजूद थे.
जानकारी मिली है कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एनकाउंटर अब भी जारी है.