scorecardresearch
 

J-K: त्राल में जैश के 3 आतंकी ढेर, बड़े हमले की थी साजिश

आतंकियों के खिलाफ सेना, CRPF और पुलिस ने साझा ऑपरेशन किया, जिसमें त्राल के सतूरा गांव में आतंकियों को घेरने में सफलता मिली.

Advertisement
X
आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन
आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. शनिवार सुबह सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 3 आतंकी मारे गए. आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया.

शीर्ष पुलिस का कहना है कि 1 या 2 के अभी भी जंगल क्षेत्र में छिप होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है. इन सभी को जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी कार्यकर्ता माना जाता है. यह समूह दक्षिण कश्मीर में एक बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था.  सुरक्षा बल पिछले कुछ दिनों से उन पर नज़र रखे हुए थे. बता दें  कि आतंकियों की घेराबंदी के लिए हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है. सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का ऑपरेशन अब भी जारी है .

Advertisement

आतंकियों के खिलाफ सेना, CRPF और पुलिस ने साझा ऑपरेशन किया, जिसमें त्राल के सतूरा गांव में आतंकियों को घेरने में सफलता मिली. मारे गए आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से है.

अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए कश्मीर में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने में 3 आतंकी शामिल थे और एक चौथा ग्राउंड वर्कर भी था. अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड लश्कर आतंकी अबू इस्माइल के साथ दो और आतंकी मौजूद थे. सुरक्षा बल अबू इस्माईल को पकड़ने के सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पुलवामा और शोपियां के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक दो आतंकी कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम से हैं. इनमें मुज़म्मिल मंज़ूर कुलगाम का और आज़ाद मल्लिक अनंतनाग का है, जिस इलाके में यात्रियों पर हमला हुआ. अबू इस्माइल के साथ चौथा शख्स OWG यानी ओवर ग्राउंड वर्कर था, जिसने बस के बारे में खबर दी और पूरे ऑपरेशन में मदद की.

 

Advertisement
Advertisement