scorecardresearch
 

J-K: बडगाम में एक आतंकी ढेर, क्रॉस फायरिंग में 17 साल की लड़की भी जख्मी

एनकाउंटर में मारा गए आतंकी का नाम शफाअत वानी है, जो बारामूला के वगूरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, वानी के दो साथी बचकर भागने में कामयाब हो गए.

Advertisement
X
FILE PHOTO
FILE PHOTO

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं एक नागरिक के घायल होने की भी खबर है.

एनकाउंटर में मारा गए आतंकी का नाम शफाअत वानी है, जो बारामूला के वगूरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं, सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक, वानी के दो साथी बचकर भागने में कामयाब हो गए. आतंकियों के साथ हुई इस क्रॉस फायरिंग में 17 साल की एक लड़की भी जख्मी हो गई. फिलहाल, ये एनकाउंटर खत्म हो गया है.

आपको बता दें कि घाटी में सेना की तरफ से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों ने इस आतंकी को घेर लिया था. हालांकि, मारा गया आतंकी किस संगठन का है अभी इस बात का पता नहीं चला है.

Advertisement

अनंतनाग में दो को किया था ढेर

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार-शनिवार की रात से ही मुठभेड़ जारी थी. 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद एनकाउंटर खत्‍म हो गया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए हैं.

इस साल 64 आतंकी घटनाएं : गृह मंत्रालय

राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में वर्ष 2015 में 208, वर्ष 2016 में 322, वर्ष 2017 में 342 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 64 आतंकी हिंसा की घटनाओं को दर्ज किया गया है.

गृह मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2015 में 17, वर्ष 2016 में 15, वर्ष 2017 में 40 और 11 मार्च 2018 तक कुल 2 नागरिक मारे गए. जबकि इस दौरान वर्ष 2015 में 108, वर्ष 2016 में 150, वर्ष 2017 में 213 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 20 आतंकवादी मार गिराए गए.

गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं में वर्ष 2015 में 39 , वर्ष 2016 में 82, वर्ष 2017 में 80 और वर्ष 2018 की 11 मार्च तक 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं.

Advertisement
Advertisement