scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है और दो से तीन आतंकियों के घर में छिपे होने की आशंका है. आतंकियों पर काबू पाने के लिए एनकाउंटर जारी है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है और दो से तीन आतंकियों के घर में छिपे होने की आशंका है. आतंकियों पर काबू पाने के लिए एनकाउंटर जारी है.

Advertisement

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों तथा अलगाववादी आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो जारी है. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा जिले के सालकूट गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर लिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा बल जब छिपे हुए आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. मुठभेड़ अब भी जारी है.' अधिकारी ने बताया कि इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है.

गौरतलब है कि इसके पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर हमले हुए थे, जिनमें 11 सुरक्षाकर्मियों सहित 21 लोगों की जान गई थी. बारामूला जिले के उरी में सेना के एक शिविर पर हमले में एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इसके बाद श्रीनगर के त्राल और शोपियां में कई हमले हुए थे.

Advertisement
Advertisement