scorecardresearch
 

फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनिवासन का समर्थन किया

केंद्रीय मंत्री और जेकेसीए अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने विवादों में घिरे एन श्रीनिवासन का समर्थन करते हुए कहा कि वह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच में ‘पाक-साफ’ निकलेंगे.

Advertisement
X

केंद्रीय मंत्री और जेकेसीए अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने विवादों में घिरे एन श्रीनिवासन का समर्थन करते हुए कहा कि वह आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की जांच में ‘पाक-साफ’ निकलेंगे.

Advertisement

उन्होंने उम्मीद जताई कि पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी अच्छे तरीके से निभाएंगे. अब्दुल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा कि गावस्कर काफी अच्छे व्यक्ति और ईमानदार खिलाड़ी हैं.

वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि वह अदालत की ओर से दी गई जिम्मेदारी को अच्छी तरह पूरा करेंगे. उन्होंने श्रीनिवासन को सम्मानजनक व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह जांच में पाक साफ निकलेंगे और बीसीसीआई अध्यक्ष पद के तौर पर वापसी करेंगे.

अब्दुल्ला ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि श्रीनिवासन एक सम्मानजनक व्यक्ति हैं. जब अदालत ने आदेश दिया कि उन्हें जांच पूरी होने तक पद से हट जाना चाहिए तो मैंने भी कहा था कि वह हट जाएंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि जब जांच पूरी हो जाएगी तो श्रीनिवासन इसमें पाक साफ निकलेंगे और बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर वापसी करेंगे.

Advertisement
Advertisement