जम्मू कश्मीर में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच खंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव हो गए. बीडीसी चुनाव के लिए राज्य भर के पंचों और सरपंचों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पहली बार हुए बीडीसी चुनाव में 98.3 प्रतिशत मतदान हुआ. अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद हुए चुनाव का कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने बहिष्कार किया था.
वहीं इन चुनाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि 1947 के बाद पहली बार 24 अक्टूबर को जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए. चुनाव में 98 फीसदी का ऐतिहासिक मतदान हुआ. 310 ब्लॉकों में 1080 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे.
News that would make every Indian proud!
For the first time since 1947, Block Development Council elections were held in Jammu, Kashmir, Leh and Ladakh on the 24th.
The polls witnessed a historic turnout of 98%. There were over 1080 candidates in the fray in 310 blocks.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए. कोई हिंसा नहीं हुई. पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकतंत्र में लोगों की अटूट आस्था और जमीनी स्तर के शासन के लिए उनके महत्व को दर्शाता है.
It would make India’s Parliament proud that due to their historic decision in August this year, the people of J&K have been able to exercise their democratic right with exceptional enthusiasm, as seen in the historic turnout of 98% that too without violence or disturbance.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की संसद को गौरवान्वित करेगा कि इस साल अगस्त में लिए ऐतिहासिक फैसले के कारण जम्मू-कश्मीर के लोग असाधारण उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने में सक्षम हुए.
बता दें कि इस साल अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया गया था.