scorecardresearch
 

J-K: अब 22 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी को हटा सकती है सरकार

जम्मू-कश्मीर सिविल सर्विस रेग्युलेशन रुल्स को संशोधित कर दिया है. इस संशोधन के अनुसार अब केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों को 22 साल की नौकरी पूरी करने या 48 साल की उम्र में रिटायर किया जा सकता है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो-PTI)
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (फाइल फोटो-PTI)

जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों को अब 22 साल की सेवा पूरी करने या 48 साल की उम्र में रिटायर किया जा सकता है. सरकार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर सिविल सर्विस रेग्युलेशन रुल्स को संशोधित कर दिया है. इस संशोधन के अनुसार अब केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों को 22 साल की नौकरी पूरी करने या 48 साल की उम्र में रिटायर किया जा सकता है.

Advertisement

प्रदेश के अधिकारियों के मुताबिक, किसी कर्मचारी को रिटायर करने के लिए सक्षम अधिकारी को तीन महीने का नोटिस देना होगा या फिर नोटिस नहीं देने की स्थितित में तीन महीने का वेतन और भत्ता देकर रिटायर किया जा सकता है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर जम्मू और कश्मीर सिविल सर्विस रेग्युलेशन के आर्टिकल 226 (2) में कुछ प्रावधान जोड़े गए हैं.

नई अधिसूचना के मुताबिक, अगर सरकार को लगता है कि जनहित में किसी सरकारी कर्मचारी को जो इन नियमों के तहत शेड्यूल 2 में दिए गए पद पर काम नहीं कर रहा है, रिटायर किया जाना आवश्यक है तो उसे 22 साल की सेवा पूरी कर लेने पर या 48 साल की उम्र पूरी करने के बाद रिटायर किया जा सकता है.

देखें: आजतक LIVE TV

इस तरह से रिटायर होने के बाद कर्मचारी को नियमों के तहत पेंशन का लाभ दिया जाएगा. सरकारी कर्मचारी जिसे तीन महीने का वेतन और भत्ता देकर रिटायर किया जाता है, वह उस रिटायरमेंट की तारीख से ही पेंशन का हकदार होगा, ना कि उसका पेंशन तीन महीने पूरा होने के लिए रोका जाएगा, जिसके लिए उसे वेतन और भत्ते का भुगतान किया गया है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, अगर सरकार ने किसी सरकारी कर्मचारी को उसके पद पर बनाए रखने का फैसला किया है तो उस फैसले की फिर से समीक्षा करने पर कोई रोक नहीं होगी और जनहित में वह ऐसा कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement