जम्मू-कश्मीर सरकार ने स्कूलों, पुलों, खेल केंद्रों जैसे 57 बुनियादी ढांचों को शहीदों के नाम पर करने का फैसला लिया है. इसमें सरकारी गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, खानयार का नाम शहीद डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित के नाम पर रखा गया है.
खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे अयूब पंडित
अयूब पंडित को श्रीनगर में जामिया मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था. इस दौरान भीड़ लगातार नारेबाजी भी कर रही थी. अयूब पंडित खानयार क्षेत्र के रहने वाले थे, जो नौहट्टा से सटा हुआ है.
आतंकवादियों ने हत्या की थी बिंदरू की हत्या
इसके साथ ही श्रीनगर में एक प्रमुख सड़क का नाम कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंदरू के नाम पर रखा गया है. माखन लाल बिंदरू की श्रीनगर में उनकी केमिस्ट शॉप के अंदर आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.
TRF ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
कश्मीरी पंडित समुदाय से बिंदरू उन कुछ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया. बिंदरू अपनी पत्नी के साथ यहीं रहे और लगातार अपनी फार्मेसी ‘बिंदरू मेडिकेट’ को चलाते रहे. बिंदरू की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी.