जम्मू कश्मीर के बारामूला के पलहालन पट्टन में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में दो सीआरपीएफ जवान समेत 6 लोग जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ये हमला सीआरपीएफ पार्टी पर किया.
आजतक से बातचीत में सीनियर पुलिस अफसर ने बताया कि आतंकियों ने बुधवार को बारामूला के पलहालन चौक सीआरपीएफ पार्टी पर ये हमला किया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान और 4 नागरिक जख्मी हो गए. सभी को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
उरी में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की
इससे पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इलाके में जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थीं. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग की गई. जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया है.
जम्मू कश्मीर पर दिल्ली में बैठक आज
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर आज दिल्ली में बैठक हो रही है. यह बैठक गृह सचिव अजय कुमार भल्ला के नेतृत्व में हो रही है. 11 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में NIA DG, CRPF DG, BSF DG और DGP जम्मू कश्मीर शामिल होंगे.