शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के काफिले पर ग्रेनेड हमला हुआ. हमले में एक नागरिक मोहम्मद अयूब की मौत हो गई है, वहीं एक सीआरपीएफ का जवान और एक नागरिक हमले में घायल हो गये हैं. आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकी, यह हमला भीड़भाड़ वाले इलाके मुरान चौक पर हुआ है.
धमाके के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रहा है.
शोपियां में भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले शोपियां में आतंकियों ने सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में चार जवान शहीद हो गये थे जबकि एक महिला की मौत हुई थी. क्रॉस फायरिंग के दौरान सेना के सात जवान गोलियां लगने से घायल हो गए थे.