जम्मू कश्मीर के मंत्री शबीर अहमद खान के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया. एक महिला डॉक्टर ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने खान के खिलाफ धारा 354 व 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
कुछ दिन पहले शहीदगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के अनुसार 28 जनवरी को जब महिला डॉक्टर राज्य सचिवालय में स्वास्थ्य राज्यमंत्री के दफ्तर गयी थीं तब कांग्रेस के इन मंत्री ने उनसे छेड़छाड़ की कोशिश की थी.
अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक खान को इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है. राज्य पुलिस में सूत्रों के मुताबिक उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जा सकता है.