scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: रत्नीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

जम्‍मू-कश्‍मीर के रत्‍नीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है.

Advertisement
X
भारतीय सेना
भारतीय सेना

जम्‍मू-कश्‍मीर के रत्‍नीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी को गोली लगी है.

हाल में हुए हैं कई हमले
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में लगातार आतंकवादी हमले हुए हैं. उधमपुर में हमला करने आया एक पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा गया था जिसकी निशानदेही पर एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी से लश्कर और अन्य आतंकी समूहों के स्लीपर सेल को खत्म करने में लगी हुई हैं. पकड़े गए आतंकी नवेद से पूछताछ के आधार पर कश्मीर से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

15 अगस्त से पहले अलर्ट
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट हैं. 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले की साजिश और सीमा पार से घुसपैठ को लेकर खुफिया अलर्ट भी है. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े हमले की प्लानिंग है और इसे अंजाम देने के लिए सीमा के उस पार 30 से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.

Advertisement
Advertisement