जम्मू-कश्मीर के रत्नीपोरा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सीआरपीएफ के अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी घायल हो गया है.
Heavy firing between Army and militants in Ratnipora (J&K) underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SIVpECrl06
— ANI (@ANI_news) August 11, 2015
Area (Ratnipora,J&K) cordoned off, 1 militant is injured and search operations are continuing: Vinay Kumar, CRPF pic.twitter.com/n3na95POjg
— ANI (@ANI_news) August 11, 2015
15 अगस्त से पहले अलर्ट
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट हैं. 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले की साजिश और सीमा पार से घुसपैठ को लेकर खुफिया अलर्ट भी है. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े हमले की प्लानिंग है और इसे अंजाम देने के लिए सीमा के उस पार 30 से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.