जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के जवानों ने सोमवार सुबह एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है. श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर हांजीवेरा पट्टन इलाके में आईईडी मिला है. सूचना मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और मौके पर सबसे पहले ट्रैफिक को ब्लॉक किया. उसके बाद आईईडी को डिफ्यूज किया गया. सुबह से ही ये ऑपरेशन जारी है. बाद में हाईवे पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर आईईडी का पता चलते ही यातायात अवरुद्ध किया गया. मौके पर सुरक्षाबल और बम स्क्वायड की टीम पहुंची. सेना और पुलिस का बम निरोधक दस्ते ने भीड़ को हटाया और आईईडी को नष्ट किया.
संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी
बताते चलें कि श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सबसे ज्यादा सेना और सुरक्षाबलों के काफिले गुजरते हैं. क्योंकि जम्मू कश्मीर में एलओसी का अधिकांश इलाका इसी हाइवे के आसपास है. सुबह बारामूला जिले के हांजीवेरा पट्टन इलाके में राजमार्ग किनारे संदिग्ध वस्तु पड़ी होने की सूचना मिली थी. मौके पर जांच की गई तो वो आईईडी पाया गया. उसके बाद हाइवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका गया.
सेना ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
सेना ने समय रहते मोर्चा संभाला और बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. आईईडी डिफ्यूज किए जाने के बाद हाइवे पर यातायात को दोबारा बहाल कर दिया गया है.