scorecardresearch
 

इमरान खान के राज में भी नहीं थमी सीमापार से फायरिंग, उरी में मोर्टार से हमला

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की सरकार के अस्तित्व में आने के बाद भी पाकिस्तान की ओर सीजफायर नहीं थम रहा. उसकी ओर से घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं लगातार हो रही हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

पाकिस्तान में इमरान खान की अगुवाई में नई सरकार के अस्तित्व में आने के बाद भी सीमापार से फायरिंग लगातार जारी है. इमरान खान के शपथ ग्रहण के तीसरे दिन ही पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.

पाकिस्तानी सेना ने बारामुला जिले के उरी क्षेत्र के कोमलकोट में मोर्टार से हमला किया. भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

सत्ता परिवर्तन के दौर में भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग नहीं रुकी और पड़ोसी देश की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता रहा है.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर स्थित नौशेरा सेक्टर में सुबह करीब सवा पांच बजे पाक की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस फायरिंग में एक जवान घायल हो गया था.

Advertisement

इससे पहले 14 अगस्त की सुबह भी पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पाक की ओर से भारत की अनिल पोस्ट, चीतक पोस्ट और ब्लैक रॉक पोस्ट पर गोलीबारी की गई. सुबह सवा 7 बजे के करीब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा, जिसका भारतीय सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया.

हालांकि भारत की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हुआ था.

पिछले हफ्ते सोमवार को भी कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था. आतंकी मुठभेड़ के दौरान वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गए थे.

कुछ दिन पहले बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था, इस दौरान कई आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों को माकूल जवाब देते हुए चार आतंकियों को मार गिराया था. इसमे दो जवान भी शहीद हुए थे.

Advertisement
Advertisement