जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने रविवार को एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया. दरअसल, सेना को विश्वसनीय सूत्रों से घुसपैठ का इनपुट मिला था. इसके आधार पर कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर के दखें-अमरोही इलाके में पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया.
सेना की तरफ से बताया गया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान, हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हरकत देखी गई. संयुक्त दल ने उन्हें चुनौती दी, जिसमें एक आतंकवादी को मार गिराया गया. घनी झाड़ियों और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर दो से तीन अन्य आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पाकिस्तान की ओर वापस भाग गए.
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामान से यह माना जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था. जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद में एक एके राइफल, एक एके मैगजीन, 15 एके राउंड, पांच 9 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 9 मिमी पिस्तौल की 32 गोलियां शामिल हैं.
पुलिस ने ट्वीट किया, "सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को ढेर कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। तलाशी अभियान जारी है."