जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए 24 घंटे में छह आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि बुधवार की सुबह सेना, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकी मारे गए. ये दोनों LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों के शवों को बरामद किया है, उसके अलावा उनसे हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में चार आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों आतंकियों को ढेर कर दिया. आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है. सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
कश्मीर जोन पुलिस ने दी थी जानकारी
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार आतंकवादियों को सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में मार गिराया. ये आतंकी पीओजेके से हमारी तरफ घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इससे पहले 15 जून को कुपवाड़ा में एलओसी के पास जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था.