जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
#UPDATE Another terrorist killed by security forces in Tangdhar sector of #JammuAndKashmir. Total five terrorists have been killed after security forces foiled an infiltration attempt today. Operation underway
— ANI (@ANI) May 26, 2018
तंगधार में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. 5 आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सुरक्षाबलों को इस बात की भनक लग गई और इसके बाद इन आतंकियों को मार गिराया गया. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें, केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया था कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की मांग पर जम्मू-कश्मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया था.
वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने जम्मू-कश्मीर में रमजान के दौरान केंद्र सरकार के सीजफायर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था. लश्कर ने कहा है कि वह रमजान के दौरान सुरक्षाबलों पर हमले जारी रखेगा. इस के मद्देनजर सुरक्षा बल भी सचेत थे, जिसकी वजह से आज घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई.