जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की इमारत
से गोलियां चलने की आवाजें सुनी गई है. जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा
लिया गया. इस फायरिंग में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है.
सेना को आशंका है कि पंपोर में स्थित इस इमारत के अंदर दो आतंकी छिपे हुए हैं. अभी इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है.
बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के कैंपस में बनी एक इमारत में आग भी लग गई है. सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया है. फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है.