जम्मू कश्मीर के कठुआ में सोमवार की देर रात स्थानीय नागरिकों का आक्रोश भड़क उठा. कठुआ के लाखनपुर टोल प्लाजा पर निजी सुरक्षा गार्ड के एक स्थानीय नागरिक की पिटाई कर देने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और प्रदर्शन किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन समाप्त कराया.
जानकारी के मुताबिक लाखनपुर टोल प्लाजा पर निजी सुरक्षा गार्ड ने एक स्थानीय नागरिक के साथ अभद्रता की. आरोप है कि टोल प्लाजा के प्राइवेट गार्ड ने स्थानीय नागरिक की पिटाई कर दी. स्थानीय नागरिक की पिटाई की खबर से स्थानीय नागरिक भड़क उठे. स्थानीय नागरिक टोल प्लाजा पहुंचे और तोड़-फोड़ शुरू कर दी.
370 हटने के एक साल पूरा होने से ठीक पहले श्रीनगर में लगा कर्फ्यू
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय नागरिक की पिटाई करने के आरोपी प्राइवेट गार्ड को हिरासत में ले लिया और स्थानीय नागरिकों को किसी तरह से समझा-बुझाकर वापस भेजा. पुलिस के मुताबिक अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. गौरतलब है कि कठुआ के टोल प्लाजा पर यह घटना ऐसे समय हुई है, प्रदेश के कई इलाकों में कर्फ्यू लागू है.
J-K:अनुच्छेद 370 को हटे 1 साल पूरा, उरी में अब नौकरी, नेटवर्क और विकास की चर्चा
बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने संसद से संकल्प पारित कराकर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था. प्रदेश का पूर्ण राज्य का दर्जा भी समाप्त कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया था. साथ ही जम्मू कश्मीर राज्य का पुनर्गठन कर लद्दाख को भी अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया था. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल पूरे होने को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है.