scorecardresearch
 

कश्मीर में पुलिसवालों के परिजनों की किडनैपिंग पर महबूबा का विवादित बयान

जम्मू-कश्मीर पुलिस के परिजनों को किडनैप कर आतंकियों ने अपनी कायराना करतूत का उदाहरण दिया है. इस हरकत की हर राजनीतिक दलों ने निंदा की है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से पिछले दो दिनों में आतंकियों द्वारा पुलिसकर्मियों के परिजनों को अगवा किया गया है, उससे हर कोई हैरान है. परिजनों को ढूंढने के लिए सुरक्षाबलों की तरफ से बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया है.

इस मसले पर लगातार राजनीतिक टिप्पणियां भी आ रही हैं. राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आतंकी और सेना की तरफ से एक-दूसरे के परिवारवालों को नुकसान पहुंचाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के मामले में किसी भी तरह से परिवारवालों को निशाना नहीं बनाना चाहिए.

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट कर इन घटनाओं की निंदा की थीं. उन्होंने लिखा कि किसी भी तरह से इन मामलों में परिवारवालों को नुकसान पहुंचना पूरी तरह से गलत है. वहीं पीडीपी की ओर से कहा गया कि जो भी हो रहा है वह गलत है, किसी को भी किसी के परिवार पर हमला नहीं करना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि शुक्रवार तक आतंकियों ने पुलिसकर्मियों के करीब 10 परिजनों को अगवा किया है. जिन 10 लोगों को अगवा किया गया है, उनमें पुलिसवालों के बेटे-भाई शामिल हैं. पुलिस ने सभी को ढूंढने के लिए एक बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. किडनैप होने वाले लोगों में दक्षिण कश्मीर के डीएसपी मोहम्मद शाहिद का भतीजा, दूसरे डीएसपी एजाज का भाई भी शामिल है.

पिछले कुछ समय से ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है, आतंकी अब सीधे पुलिसवालों को ही निशाने पर ले रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले घाटी में 24 घंटे के अंदर ही तीन पुलिसकर्मियों को मार दिया था. और अब इस प्रकार परिजनों को अगवा करना सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ा सकता है.

Advertisement
Advertisement