जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. कुपवाड़ा के वारनाओ इलाके के दाना बहक के जंगलों में हो रही मुठभेड़ में पुलिस और सेना के जवान आतंकियों को ढेर करने में जुटे हैं. दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है.
सुरक्षाबलों को वारनाओ इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली. पुलिस और सेना के जवान वारनाओ इलाके के साथ लगते दाना बहक के जंगलों में पहुंचे और आतंकवादियों की तलाश शुरू की. इस दौरान जंगल में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इससे पहले शुक्रवार को पुलवामा के बाबरौरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी. कश्मीर में शुक्रवार को यह दूसरी मुठभेड़ थी. पुलवामा से पहले बारामूला में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. येदिपोरा पट्टन में शुक्रवार सुबह दो से तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक मेजर घायल हो गए.
बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया करने में जुटे हैं. पुलिस और सेना की इसी कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं. आतंकियों की ये बौखलाहट सुरक्षाबलों पर फायरिंग के रूप में सामने आ रही है.
सेना के काफिल पर फेंका गया ग्रेनेड
कुछ दिन पहले बारामूला में भारतीय सेना के काफिले पर अचानक से एक ग्रेनेड फेंका गया, जिसके बाद सेना का काफिल रुक गया. ग्रेनेड धमाके के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. इस ग्रेनेड अटैक में छह नागरिक घायल हो गए. आतंकियों ने सेना के एक वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड को फेंका. लेकिन ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा गिरा.