जम्मू-कश्मीर में एक और एनकाउंटर शुरू हो गया है. दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है लोलाब क्षेत्र के जंगलों में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. घाटी में आज दूसरी बार मुठभेड़ हो रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम, आर्मी की 28 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह लोलाब के जंगलों में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने ज्वाइंट टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है. आस-पास के इलाके को घेर लिया गया है.
फैक्ट चेक: जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह के जेल से रिहा होने का दावा गलत
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज तड़के हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबल के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. हालांकि, एनकाउंटर में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गए. इस महीने अब तक 11 एनकाउंटर में 30 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं.
यूपी ATS को बड़ी कामयाबी, जम्मू से आतंकी गतिविधि में शामिल शख्स गिरफ्तार
कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं. इससे पहले रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने बांदजू में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जैसे ही सुरक्षाबलों ने संदिग्ध स्थान का घेराव किया, आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी.