जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर भी कर दिया है.
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया कि बीती रात के दौरान, कुपवाड़ा पुलिस के इनपुट पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम ने सैदपोरा फॉरवर्ड इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. टीम ने पहले भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करने वाले ग्रुप को रोका. इस दौरान एक घुसपैठिए को ढेर भी कर दिया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
7 फरवरी को बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश
इससे पहले 7 फरवरी की रात करीब 9.40 बजे भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ कर रहे 6-7 तस्करों के समूह से बीएसएफ जवानों और तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी. ये तस्कर नादिया जिले की सीमा में अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाकर तस्करी की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एक तस्कर ने बीएसएफ जवान पर हमला कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को मार गिरा दिया था.
राजौरी में घुसपैठ करने वाला एक आतंकी हुआ था ढेर
इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों ने नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक आतंकी को ढेर कर दिया था. बीते साल 17 नवंबर को देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सीमा में घुसते ही भारतीय सेना ने सरेंडर करने की चेतावनी दी थी, लेकिन सरेंडर की बजाय वो वापस भागने लगे, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. उसके पास से गोला बारूद भी बरामद किया गया था.