जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. जवानों ने इनके पास से दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रैनेड बरामद हुए हैं. हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है.
कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन में दो आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कुपवाड़ा में माछिल इलाके में एलओसी टेकरी नर में किया गया है. अभी तक मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. जवानों ने इनके पास से दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी है.
बीते 14 सितंबर को मारे गए थे दो आतंकी
बीते 14 सितंबर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया था. मारे गए आतंकी ग़ज़वत उल हिन्द (AGuH) से जुड़े हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये दोनों आतंकी बीते 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला करने में शामिल थे. कश्मीर के एडीजीपी ने इन आतंकियों की पहचान करते हुए बताया कि एक आतंकी पुलवामा का रहने वाला ऐजाज़ रसूल नज़र और दूसरा शाहिद अहमद उर्फ अबु हमज़ा था.
शनिवार को बाहरी मजदूर को मारी थी गोली
बीते शनिवार को ही आतंकियों ने पुलवामा में दो गैर स्थानीय नागरिकों को गोली मारी थी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों शख्स बिहार के रहने वाले थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान शमशाद पुत्र इस्लाम शेख और फैजान कासरी पुत्र फैयाज कादरी निवासी जिला बेतिया (बिहार) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों यहां मजदूरी करते हैं.
अगस्त तक मारे जा चुके 136 आतंकी
जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकियों से मुठभेड़ जारी रहती है. स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार रात आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया था, इसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया. बाद में सुरक्षाबल पहुंचे, तब तक आतंकी भाग निकले थे. जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 136 आतंकी, एनकाउंटर में ढेर किये गए हैं. 10 से 17 अगस्त तक 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया. 2022 में मारे गए आतंकियों में से 38 विदेशी थे, जबकि 98 लोकल आतंकी हैं. घाटी में कुल 146 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 62 लोकल और 84 विदेशी हैं.