scorecardresearch
 

वैष्णो देवी से भैरों मंदिर तक के दर्शन होंगे आसान, अब ऑनलाइन बुक कर सकेंगे रोपवे

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए बेहतर सुविधाएं और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, यात्री रोपवे टिकट, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काउंटरों पर केवल ऑफलाइन उपलब्ध थे, अब ऑनलाइन पोर्टल www.maavaishnodevi.org के माध्यम से उपलब्ध हैं.

Advertisement
X
वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गई है
वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोपवे की ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी गई है

वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है. कारण, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी भवन से भैरों जी मंदिर तक यात्री रोपवे के लिए एक ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उद्घाटन किया.

Advertisement

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यात्री रोपवे के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा का उद्घाटन राजभवन में किया गया. इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग, बोर्ड के सदस्य और पद्म श्री प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री भी उपस्थित थे.

प्रवक्ता ने कहा कि उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रा को सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए बेहतर सुविधाएं और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए श्राइन बोर्ड की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, यात्री रोपवे टिकट, जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर काउंटरों पर केवल ऑफलाइन उपलब्ध थे, अब ऑनलाइन पोर्टल www.maavaishnodevi.org के माध्यम से उपलब्ध हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिदिन 2,000 रुपये के टिकट की ऑनलाइन सीमा तय की गई है और आने वाले महीनों में इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा. श्राइन बोर्ड की पहल से न केवल तीर्थयात्रियों को सुविधा होगी बल्कि बोर्ड का वार्षिक खर्च भी कम होगा. भवन-भैरों यात्री रोपवे की प्रति घंटे 800 व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता है जो एक दिन में आठ से दस घंटे तक चालू रहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement