scorecardresearch
 

दर्शन करने वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, तैयारियों का लिया जायजा

एलजी मनोज सिन्हा ने मां वैष्णो देवी के दरबार में पूजा अर्चना की. एलजी ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.

Advertisement
X
एलजी मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की (फोटो-ट्विटर)
एलजी मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की (फोटो-ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा
  • 5 महीने बाद खुला है वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू-कश्मीर के नव नियुक्त एलजी मनोज सिन्हा ने जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन किए. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद की कमान संभालने के बाद ये पहला मौका था जब मनोज सिन्हा मां वैष्णो देवी की दर्शन के लिए पहुंचे थे. 

Advertisement

एलजी मनोज सिन्हा ने मां वैष्णो देवी के दरबार में पूजा अर्चना की. एलजी ने कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के एलजी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पदेन अध्यक्ष भी होते  हैं. इस लिहाज से मनोज सिन्हा इस बोर्ड के अध्यक्ष भी है. 

एलजी बनने के बाद पहला दौरा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल पद की कमान संभालने के बाद मनोज सिन्हा का ये वैष्णो देवी का पहला दौरा था. एलजी ने वैष्णो देवी आ रहे तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड की तरफ से की गई तैयारियों का जायजा भी लिया. 

पढ़ें- वैष्णो देवी की यात्रा पांच महीने बाद हुई शुरू, कोरोना गाइडलाइंस का किया जा रहा पालन 

16 अगस्त से खुला वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी मंदिर को 5 महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लागू होने से पहले ही वैष्णो देवी मंदिर को बंद कर दिया गया था. अब मंदिर में रोजाना 2000 श्रद्धालुओं को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की इजाजत है. 

Advertisement

पढ़ें- वैष्णो देवी की यात्रा आज से शुरू, रोजाना 2000 भक्तों को दर्शन की इजाजत 
 

एहतियात कायम रखें- सिन्हा

एलजी सिन्हा ने कहा कि उन्होंने श्राइन बोर्ड के सीईओ को कहा है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती है तब तक तीर्थ यात्रियों और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी एहतियाती उपाय जारी रखे जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड को तीर्थयात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.  


 

Advertisement
Advertisement