जम्मू कश्मीर के पुंछ में लगातार तीसरे दिन सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मंगलवार सुबह आतंकियों ने फायरिंग बंद कर दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने उस बिल्डिंग में घुसने की कोशिश की थी, जहां आतंकी छिपे हैं. लेकिन कुछ ही घंटों बाद आतंकियों की तरफ से फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. इस एनकाउंटर में अब तक 6 आतंकी ढेर हो चुके हैं, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल भी शहीद हुआ है.
चार आतंकियों के शव बरामद
पुंछ के अल्लाहपीर इलाके में रविवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसमें एक सब इंस्पेक्टर और एक नागरिक घायल हुए थे, जबकि एक पुलिस कांस्टेबल शहीद हुआ था. जम्मू कश्मीर पुलिस के
डीजीपी के राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुंछ एनकाउंटर में मारे गए चार आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि दो के शव बरामद होने बाकी हैं.
Exchange of fire between security forces and terrorists continues for the 3rd day in Poonch (J&K) (Visuals deferred) pic.twitter.com/9kLJnP0oS8
— ANI (@ANI_news) September 13, 2016
ईद पर घाटी को दहलाने का था प्लान
पुंछ में जो आतंकी एनकाउंटर मारे गए हैं, वो असल में 10 सितंबर को घुसे थे. इंटेलीजेंस एजेंसियों ने खुलासा किया है कि 6 आतंकी सीमा पार से आए थे, जो ईद पर जम्मू कश्मीर में बड़ा हमले करने की फिराक में थे.
इन आतंकियों के पास से पुंछ के मिनी सचिवालय का नक्शा भी मिला है.
हाल में बढ़ी घुसपैठ
बीते कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हो चुकी है. आठ अगस्त को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास आतंकियों और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई,
जिसमें बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए और एक आतंकी को भी मार गिराया गया. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने मार 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया
था.
जुलाई में कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में सेना ने आतंकियों के घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया. सेना को पहले ही खबर मिल चुकी थी कि आतंकी 29 और 30 जुलाई की रात को घुसपैठ की कोशिश करेंगे. सेना ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक यूबीजीएल और अन्य हथियार बरामद किए थे.