scorecardresearch
 

ना चुनाव प्रचार, ना उम्मीदवार, J-K निकाय चुनाव की 10 बड़ी बातें

निकाय और पंचायत चुनाव से पहले आतंकियों ने कई बार इसे टलवाने की कोशिश की. आतंकियों द्वारा कई पंचायत घरों को आग लगा दी गई जबकि उम्मीदवारों को भी धमकाया गया. इन धमकियों के बावजूद पोलिंग बूथों पर लंबी कतारें दिख रही हैं.

Advertisement
X
फोटो - aajtak.in
फोटो - aajtak.in

Advertisement

कश्मीर घाटी में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस बीच कई इलाकों में इंटरनेट की सर्विस को बंद कर दिया गया है जबकि कुछ क्षेत्रों में इसे सीमित कर दिया गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच आज वोटिंग चल रही है, पढ़ें इससे जुड़ी कुछ अहम बातें...

1. घाटी की दो बड़ी पार्टियों -नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनावों का बहिष्कार किया है.

2. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), हाकिम यासीन के नेतृत्व वाले पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) और गुलाम हसन मीर की अध्यक्षता वाली डेमोक्रेटिक पार्टी नेशनलिस्ट (डीपीएन) ने भी खुद को चुनावों से दूर रखा है.

3.  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार केवल मैदान में हैं.

4. 244 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि कश्मीर घाटी के 159 नगरपालिका वार्डों के लिए कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं है.

Advertisement

5. आंकड़ों की दृष्टि से देखा जाए तो घाटी में 29 फीसदी मतदाताओं के पास अपने वार्डों में चुनने के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं है.

6. घाटी के किसी भी स्थान पर चुनाव प्रचार अभियान भी देखने को नहीं मिला.

7. आतंकियों ने उम्मीदवारों और मतदाताओं दोनों को धमकी जारी की है. वहीं अलगाववादियों ने लोगों से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी नहीं करने की अपील की है और पूरी घाटी में बंद की भी घोषणा की है.

8. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 400 अतिरिक्त कंपनियां पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं, ताकि चुनाव प्रक्रिया के लिए सुरक्षित माहौल मुहैया कराने हेतु तैनात सुरक्षा बलों को अतिरिक्त मजबूती दी जा सके.

9. सोमवार को जिन जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें अनंतनाग (4 वार्ड), बडगाम (1 वार्ड), बांदीपोरा (16 वार्ड), बारामूला (15 वार्ड), जम्मू (153 वार्ड), करगिल (13 वार्ड), कुपवाड़ा (18 वार्ड), लेह (13 वार्ड), पुंछ (26 वार्ड), राजौरी (59 वार्ड), श्रीनगर (3 वार्ड) शामिल हैं.

10. शुरुआती एक घंटे में बांदीपोरा के 17 वार्डों में कुल 48 वोट डाले गए.

Advertisement
Advertisement