जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को हजरतबल दरगाह का दौरा किया. श्रीनगर स्थित इस दरगाह में एलजी सिन्हा ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था की गई सुविधाओं का जायजा लिया.
एलजी मनोज सिन्हा कुछ ही दिन पहले जम्मू स्थित वैष्णो देवी मंदिर भी पहुंचे थे. इसके बाद मनोज सिन्हा मंगलवार को हजरतबल दरगाह पहुंचे. हजरतबल दरगाह में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.
एलजी ने यहां के धर्मगुरुओं से अपील की कि वे लगातार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर यहां पहुंचने वाले लोगों को जागरूक करते रहें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दिशा-निर्देशों के बारे में लोगों को हमेशा सूचित किया जाए और उन्हें सतर्क रहने को कहा जाए. उपराज्यपाल ने यहां अलग-अलग योजनाओं के तहत चलाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से इस काम में तेजी लाने को कहा.
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में स्थित हजरतबल दरगाह मुस्लिम समुदाय के लोगों का पवित्र तीर्थस्थल है. यहां पर हर साल हजारों लोग अलग-अलग जगहों से जियारत करने आते हैं.
बता दें कि मनोज सिन्हा 20 अगस्त को वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे थे. कोरोना की वजह से बंद वैष्णो देवी मंदिर को 16 अगस्त को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था. यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की थी. इसके बाद मंदिर के सुरक्षा इंतजामों और कोरोना प्रबंधन का जायजा लिया था.
उपराज्यपाल सिन्हा ने मंदिर परिसर में सुरक्षा, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर हर इंतजाम करने के निर्देश वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों को दिए थे.