J-K: मेंढर के बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर लगी भीषण आग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर भीषण आग लगने की खबर है. घटना मेंढर के बालाकोट सेक्टर की बताई जा रही है. फिलहाल, आल लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
X
- पुंछ,
- 16 मई 2022,
- (अपडेटेड 16 मई 2022, 8:45 PM IST)
स्टोरी हाइलाइट्स
- आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं
- पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में लगी है आग
जम्मू-कश्मीर के मेंढर में भीषण आग लगने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आग भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (Line Of Control) के पास लगी है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. घटना पुंछ जिले की है.
उधर, सूचना के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. फिलहाल, आग के संबंध में किसी भी अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें