scorecardresearch
 

'अंग्रेजों की चमचागिरी करने वाले न सिखाएं हमें आजादी का पाठ', BJP पर महबूबा का बड़ा वार

महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू प्रशासन ने उन्हें कोरोना का हवाला देते हुए रैली की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन उन्हें ईदगाह कमेटी ने रैली की इजाजत दी. इसके लिए वे ईदगाह कमेटी का धन्यवाद करती हैं. मुफ्ती ने कहा, प्रशासन को कोरोना का डर नहीं है, बल्कि पीडीपी का डर है.

Advertisement
X
महबूबा मुफ्ती जम्मू में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. (फाइल फोटो)
महबूबा मुफ्ती जम्मू में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में रैली को किया संबोधित
  • महबूबा का आरोप - सेना के जरिए हर काम करा रही बीजेपी

पीडीपी चीफ और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को जम्मू में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. महबूबा मुफ्ती ने देश की मौजूदा सरकार पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जिया उल हक की तरह काम कर रही है. इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में भी हिस्सा नहीं लिया. बस अंग्रेजों की चमचागिरी की. ये लोग हमें आजादी का पाठ न सिखाएं

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू प्रशासन ने उन्हें कोरोना का हवाला देते हुए रैली की इजाजत नहीं दी थी. लेकिन उन्हें ईदगाह कमेटी ने रैली की इजाजत दी. इसके लिए वे ईदगाह कमेटी का धन्यवाद करती हैं. मुफ्ती ने कहा, प्रशासन को कोरोना का डर नहीं है, बल्कि पीडीपी का डर है. 

बीजेपी सामाजिक ताने बाने को नष्ट कर रही

महबूबा ने कहा, वे जम्मू के लोगों से बात करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी देश के सामाजिक ताने बाने को नष्ट करने में जुटी है. समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है. मुफ्ती ने कहा, आज देश में हजारों मोहम्मद अली जिन्ना हैं. 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, बीजेपी ने हमारे देश की आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी. इन्होंने बस अंग्रेजों की चमचागिरी की है. ये लंबे वक्त तक अपने दफ्तरों में तिरंगा भी नहीं फहराते थे. क्या ये लोग हमें राष्ट्रभक्ति पढ़ाएंगे. उन्होंने कहा, हमारा संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा, जम्मू कश्मीर टेस्टिंग लैब बन गई है. सरकार देश के संसाधानों का निजीकरण करने में जुटी है. हाल ही में इन्होंने बिजली संकट को दूर करने के लिए आर्मी का इस्तेमाल किया. ये सब कुछ सेना के कंधों पर रखकर करना चाहते हैं. 

Advertisement

अल्पसंख्यकों और दलितों की लिंचिंग हो रही

महबूबा ने कहा, अल्पसंख्यकों और दलितों की लिंचिंग हो रही है. पाकिस्तान में हाल ही में श्रीलंका के युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया. कम से कम पाकिस्तान के पीएम ने हमले की निंदा तो की. लेकिन यहां लिंचिंग करने वालों को माला पहनाई जाती है. भारत में वर्तमान सरकार जिया-उल-हक के शासन की तरह है, जिसने पाकिस्तान की राजनीति में जहर घोल दिया था. 

बीजेपी ने हमारे देश को जीरो में बदल दिया. इनके पास लोगों को देने के लिए सिर्फ घृणा है. इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को 1971 में मात दी थी. अटल बिहारी वाजपेई ने 1999 में करगिल में पाकिस्तान को हराया था. इस सरकार ने क्या किया. चीन ने लद्दाख में हमारी जमीन ले ली. इस सरकार ने कुछ नहीं किया. ये लोग चीन से डरते हैं. 
 
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि जहां भी विरोध प्रदर्शन होते हैं, यह सरकार आर्मी से कंट्रोल करवाती है. महबूबा ने कहा, बीजेपी ने किसानों को खालिस्तानी कहा. लेकिन किसान नहीं डरे. वे सरकार के खिलाफ खड़े रहे. इसलिए उन्होंने जीत हासिल की. 

 

Advertisement
Advertisement