scorecardresearch
 

J-K: मंदिर में दर्शन करने पर घिरीं महबूबा मुफ्ती, बीजेपी बोली- नौटंकी करने से कुछ हासिल नहीं होगा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ की सीमा पर बने नवग्रह मंदिर पहुंचकर महबूबा मुफ्ती ने मंदिर में दर्शन किए और शिवलिंग पर जल चढ़ाया. ये मंदिर पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने बनवाया था. यहां पहुंचीं मुफ्ती ने मंदिर परिसर में बानी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए. इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

पीडीपी सुप्रीमो और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पुंछ जिले के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान बुधवार को उन्होंने पुंछ सीमा पर बने नवग्रह मंदिर पहुंचकर मंदिर का चक्कर काटा और मूर्तियों के दर्शन कर शिवलिंग पर जल चढ़ाया. ये मंदिर पीडीपी के पूर्व एमएलसी यशपाल शर्मा ने बनवाया था. यहां पहुंचीं मुफ्ती ने मंदिर परिसर में बानी यशपाल शर्मा की प्रतिमा पर फूल भी चढ़ाए. वहीं इसको लेकर जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने पीडीपी प्रमुख पर निशाना साधा है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने कहा कि ये पीडीपी प्रमुख की एक मात्र नौटंकी है. 2008 में महबूबा मुफ्ती और उनकी पार्टी ने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था. महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने तीर्थयात्रियों के लिए हट के निर्माण के लिए श्राइन बोर्ड को भूमि के अस्थायी हस्तांतरण की अनुमति नहीं दी थी.

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती की नौटंकी से कुछ हासिल होने वाला नहीं है. अगर राजनीतिक नौटंकी बदलाव ला सकती होती तो आज जम्मू-कश्मीर समृद्धि का आर्किड होता.

महबूबा मुफ्ती ने उपराज्यपाल पर किया पलटवार

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर पलटवार किया था. जिसमें राज्यपाल ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में पिछली सरकारों ने आतंकवादियों और उनके परिवारों को नौकरी दी थी. मुफ्ती ने कहा कि यह "हमारी परंपरा नहीं है" लेकिन "गुंडों" को रोजगार देना उत्तर प्रदेश में एक प्रथा हो सकती है. 

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "एलजी साहब उत्तर प्रदेश से आए हैं और शायद वहां के अपने अनुभव के बारे में बोल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में माफिया और गुंडों को नौकरी देने की परंपरा हो सकती है, लेकिन यह हमारी परंपरा नहीं है. 

Advertisement
Advertisement