scorecardresearch
 

जम्मू- कश्मीर: CISF जवानों पर आतंकी हमला, एक ASI शहीद

आतंकियों ने यह हमला शुक्रवार आधी रात को किया. घटना के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. 

Advertisement
X
हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए
हमले में एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए

Advertisement

जम्मू- कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए. आतंकियों ने यह हमला आधी रात को किया.

सीआईएसएफ की जिस टीम पर हमला किया गया है वो पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात थी. घटना के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. 

इससे पहले 25 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों के एक्शन से बौखलाए आतंकियों ने सेना के एक कैंप हमला कर दिया था. दक्षिणी कश्मीर में त्राल में सेना के कैंप पर हुए इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.

Advertisement

वहीं 18 अक्टूबर की रात में भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. इस हमले में सेना के 7 जवान घायल हो गए थे. यह आतंकी हमला भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था.

Advertisement
Advertisement