जम्मू- कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने सीआईएसएफ के जवानों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला किया. आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें एक एएसआई राजेश कुमार शहीद हो गए. आतंकियों ने यह हमला आधी रात को किया.
सीआईएसएफ की जिस टीम पर हमला किया गया है वो पावर ग्रिड की सुरक्षा में तैनात थी. घटना के बाद सेना द्वारा इलाके की घेराबंदी कर ली गई है.
इससे पहले 25 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों के एक्शन से बौखलाए आतंकियों ने सेना के एक कैंप हमला कर दिया था. दक्षिणी कश्मीर में त्राल में सेना के कैंप पर हुए इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी.
Terrorists lobbed a grenade on a CISF ASI deployed for security of a power grid at Wagoora Nowgam in Srinagar, late last night. ASI Rajesh Kumar lost his life in the incident. Area cordoned off #JammuAndKashmir pic.twitter.com/DjezTZI6AC
— ANI (@ANI) October 27, 2018
वहीं 18 अक्टूबर की रात में भी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था. इस हमले में सेना के 7 जवान घायल हो गए थे. यह आतंकी हमला भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने किया था.