जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा हमला किया गया है, जिसमें तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, हमले का निशाना पुलिस पार्टी को बनाया गया था, लेकिन हैंड ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया जिससे तीन आम नागरिक जख्मी हो गए हैं. ये हमला पुलवामा के राजपोरा चौक के पास हुआ है. फिलहाल इलाके को खाली करा लिया गया है. वहां भारी संख्या में फोर्स तैनात है.
इससे पहले 12 सितम्बर को श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ था. इसमें गोलियां लगने से एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए थे. जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने पिछले महीने भी ऐसा ही ग्रेनेड हमला किया था. इसमें भी तीन लोग घायल हो गए थे. श्रीनगर के सराफ कदल इलाके में 19 अगस्त को यह हमला हुआ था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हुए थे.