scorecardresearch
 

J-K: कुलगाम से लापता हुआ सेना का जवान मिला, मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस करेगी पूछताछ

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बीते शनिवार को लापता हुआ सेना का जवान मिल गया है. वह ईद की छुट्टी पर घर गया था, इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया था. अब मेडिकल चेकअप के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी.

Advertisement
X
कुलगाम से लापता हुआ सैनिक मिला (फाइल फोटो)
कुलगाम से लापता हुआ सैनिक मिला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम से बीते शनिवार को लापता हुआ सेना का जवान मिल गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जावेद अहमद वानी से मेडिकल चेकअप के बाद पूछताछ की जाएगी. पुलिस इस मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है.  

Advertisement

ऐसा शक है कि जावेद अहमद इतने दिनों तक आतंकियों की गिरफ्त में थे तो इस दौरान वह किस-किस से मिले और कहां गए? इसके अलावा उन्हें किडनैप किसने किया था, पुलिस इस सवाल को लेकर भी गहनता से जांच कर रही है.  

 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में यह पहला ऐसा मामला है जहां पर अपहरण किए गए किसी सैनिक को सलामत बरामद किया गया है वरना आज तक जितने भी पुलिसकर्मियों या सैनिकों को आतंकियों ने किडनैप किया था उन सभी की उन्होंने हत्या की थी.  

जानकारी के मुताबिक, जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री में काम करने वाले जावेद अहमद वानी ईद की छुट्टी पर घर आए थे और शनिवार शाम को जब वह अपनी कार से कुलगाम जिले के चावल गांव में कुछ खरीदारी के लिए गए थे तभी उनका अपहरण किया गया था. तबसे ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी उन्हें ढूंढ़ रहे थे और आखिरकार गुरुवार शाम को पुलिस ने जावेद का पता लगाकर उनका पता लगा लिया.  

Advertisement

कार से मिली थीं जवान की चप्पलें 

पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान उनकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई. कार से जवान की चप्पलें और खून के कतरे भी मिले थे. सेना के जवान की खोजबीन के लिए सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया था.  

2017 में भी सामने आया था केस 

जम्मू-कश्मीर में सेना के जवान की किडनैपिंग का यह पहला केस नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें आतंकियों ने सेना के अधिकारियों का अपहरण किया. ठीक ऐसा ही मामला मई 2017 में भी सामने आया था. जिसमें छुट्टियों पर घर आये एक युवा सैन्य अधिकारी का शोपियां जिले में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. युवा अधिकारी यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. 

 

Advertisement
Advertisement