scorecardresearch
 

टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर को NIA का समन, 3 अक्टूबर को पूछताछ

आतंकियों और अलगाववादियों को पैसे सप्लाई करने के मामले में अरेस्ट हुए कश्मीर के बिजनेसमैन ज़हूर वटाली ने एनआईए से पूछताछ में इंजीनियर रशीद के आतंकियों से संपर्क होने की बात कही थी.

Advertisement
X
टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर को समन
टेरर फंडिंग मामले में राशिद इंजीनियर को समन

Advertisement

टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के लंगेट से निर्दलीय विधायक राशिद इंजीनियर को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने समन भेजा है. राशिद से एनआईए 3 अक्टूबर को पूछताछ करेगी. उन पर आरोप है कि वह कश्मीर के हालात खराब करने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहे थे.

आतंकियों और अलगाववादियों को पैसे सप्लाई करने के मामले में अरेस्ट हुए कश्मीर के बिजनेसमैन ज़हूर वटाली ने एनआईए से पूछताछ में इंजीनियर राशिद के आतंकियों से संपर्क होने की बात कही थी. जिसके आधार पर एनआईए ने रशीद को समन भेजा. गौरतलब है कि आतंकियों से जुड़े होने के आरोप लगने के बाद रशीद ने विधानसभा में निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी.

एनआईए के एक अफसर ने बताया कि 30 मई को रशीद के खिलाफ केस रजिस्टर किया गया था. रशीद के अलावा उन अलगाववादी नेताओं पर भी केस रजिस्टर किया गया है जिन पर हिजबुल मुजाहिद्दीन, दुखतरण-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के आरोप है.

Advertisement

बता दें कि 'आज तक' ने ऑपरेशन हुर्रियत के जरिए कश्मीर में आतंकी फंडिंग को बेनकाब किया था. इसके बाद आतंकी फंडिंग के आरोप में कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement