जम्मू कश्मीर की मुफ्ती सरकार ने तिरंगे के साथ राज्य का झंडा फहराने का आदेश शुक्रवार को वापस ले लिया. राज्य के गणतंत्र दिवस की मांग को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे केस के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.
मामले की पुष्टि करते हुए प्रवक्ता ने कहा, 'राज्य के गणतंत्र दिवस की मांग को लेकर हाईकोर्ट में केस चल रहा है. इस केस पर राज्य का झंडा फहराने का आदेश गलत प्रभाव ना डाले, इसके चलते सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया.' गौरतलब है 17 नवंबर को जम्मू कश्मीर का गणतंत्र दिवस करार दिए जाने की मांग की जा रही है. इसी दिन राज्य के संविधान को लागू किया गया था.
इससे पहले राज्य सरकार ने अपने एक निर्देश में कहा था कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को अपनी गाड़ियों पर तिरंगे के साथ राज्य का झंडा जरूर लगाना होगा. इस झंडे को न फहराने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.