पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने आज कहा कि केंद्र की कोई भी सरकार धारा 370 को नहीं हटा सकती है. उन्होंने कहा कि देश के भीतर जम्मू कश्मीर को मिले विशेष दर्जे से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
उन्होंने यहां कहा कि चाहे कोई भी सरकार (केंद्र में) आए, जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समझौता किए जाने योग्य नहीं है. कुछ न कुछ दिया जाना है, न कि लिया जाना है. धारा 370 हमसे कोई नहीं छीन सकता. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में धारा 370 हटाने के मुद्दे को भी शामिल किया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी पार्टी चुनाव बाद बीजेपी से गठबंधन करेगी पर सईद ने कहा कि उन्हें इसके लिए प्रमाण देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिए प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कहूंगा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार द्वारा शुरू की गई शांति प्रक्रिया ने एक मार्ग दिखाया था.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों के दिलोदिमाग को जीतने की आवश्यकता है. बंदूक कोई विकल्प नहीं है.