पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के कठुआ में निवेश का प्लान जम्मू कश्मीर विधानसभा में गूंजा है. CPM और कांग्रेस विधायक ने इस मामले को सदन में उठाया और भूमि आवंटन में नियमों का उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाया है.
दरअसल, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में निवेश को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. नई औद्योगिक नीति से कारोबारी भी प्रभावित हो रहे हैं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने भी कठुआ में निवेश योजना को मूर्त रूप दिया है. हालांकि, इस मामले की गूंज अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सुनाई दी है.
सीपीएम और कांग्रेस विधायक ने उठाया सदन में मामला
सीपीएम विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी और कांग्रेस विधायक गुलाम अहमद मीर ने इस मामले को विधानसभा में उठाया और पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को निवेश के लिए भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए.
सीपीएम और कांग्रेस के विधायक ने कहा, पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर को भूमि आवंटित करते समय नियमों का उल्लंघन किया गया है.
कठुआ में 1600 करोड़ से ज्यादा निवेश करने की योजना
रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन सॉफ्ट ड्रिंक प्लांट के लिए 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश करने की योजना बना रहे हैं. सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी के लिए करीब 25 एकड़ (205 कनाल) भूमि आवंटित की गई है.