scorecardresearch
 

J&K: भीख मांगकर महिला ने जोड़े थे 2.58 लाख रुपए, तीन बॉक्स में भरे थे नोट और सिक्के

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा कस्बे में म्युनिसपल कमेटी और तहसील प्रशासन की टीम एक बेसहारा महिला के अस्थाई बसेरे को खाली कराने पहुंची तो तीन प्लास्टिक के बक्सों में करेंसी नोट और सिक्के भरे देखकर हैरान रह गई.

Advertisement
X
महिला के पास से मिले नोट और सिक्कों की गिनती करते अधिकारी
महिला के पास से मिले नोट और सिक्कों की गिनती करते अधिकारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर का मामला
  • महिला को शेल्टर होम में शिफ्ट किया गया

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा कस्बे में म्युनिसपल कमेटी और तहसील प्रशासन की टीम एक बेसहारा महिला के अस्थाई बसेरे को खाली कराने पहुंची तो तीन प्लास्टिक के बॉक्स में करेंसी नोट और सिक्के भरे देखकर हैरान रह गई. दरअसल, महिला को किसी सरकारी शेल्टर में शिफ्ट करने के लिए उसके अस्थाई बसेरे से सामान समेटा जा रहा था, तभी ये प्लास्टिक के तीन बॉक्स मिले. 

Advertisement

जब इस करेंसी को गिना गया तो ये 2,58,507 रुपए बैठी. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि महिला ने बरसों से भीख मांग-मांग कर ये रकम जोड़ रखी थी. जो करेंसी मिली है, उसे तहसील प्रशासन ने अपनी सुपुर्दगी में ले लिया. महिला को बाद में राजौरी शहर में स्थित सरकारी निराश्रित महिला गृह भेजा गया.   

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जब सरकारी कर्मचारियों की टीम अस्थाई शेल्टर में पहुंची तो और सामान के साथ ये तीन बॉक्स और एक जूट का बोरा भी मिला. अधिकारियों ने बताया कि ये बॉक्स सामान के नीचे छुपा कर रखे हुए थे.  

इससे मिलती घटना ही दो हफ्ते पहले प्रसिद्ध तीर्थस्थल तिरुपति में हुई थी. वहां एक पुजारी के मरने एक साल बाद उसके कमरे से दो बक्सों में नकदी और सिक्के भरे मिले थे. एक बक्से से सवा छह लाख रुपए के नोट और दूसरे बक्से से 25 किलोग्राम सिक्के मिले थे. दरअसल पुजारी को जो कमरा आवंटित था, उस को अपने कब्जे में वापस लेने के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD)  का स्टाफ वहां गया था. कमरे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश करने पर पुजारी के सामान में ये दो बक्से मिले थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement