scorecardresearch
 

हिरासत में दाढ़ी बढ़ाकर दिन गुजार रहे उमर अब्दुल्ला, इबादत में लगीं महबूबा मुफ्ती

रविवार को दोनों मुख्यमंत्रियों के परिवारों को उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला की बहन और उनके बच्चे उमर अब्दुल्ला से हरि निवास गेस्ट हाउस में मिले.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती
उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती

Advertisement

  • हरि निवास गेस्ट हाउस में हिरासत में रखे गए हैं उमर
  • दोनों मुख्यमंत्रियों को परिवारवालों से मिलने की इजाजत

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक, जब से नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया है, तब से उमर अब्दुल्ला हिरासत में हैं और उन्होंने शेविंग नहीं की है. जबकि महबूबा मुफ्ती ज्यादातर समय इबादत में गुजार रही हैं.

रविवार को दोनों मुख्यमंत्रियों के परिवारों को उनसे मिलने की इजाजत दे दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला की बहन और उनके बच्चे उमर अब्दुल्ला से हरि निवास गेस्ट हाउस में मिले, जहां वह पिछले करीब एक महीने से हिरासत में हैं. सूत्रों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला ने दाढ़ी बढ़ा ली है और इस दौरान एक बार भी शेविंग नहीं की.

Advertisement

उन्हें टीवी मुहैया नहीं कराया गया है और वह पूरा समय पढ़ने में बिता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला से हाल ही में उनके घर पर मुलाकात की, जहां उन्होंने बेटे से मिलने की इच्छा जताई. लेकिन उन्हें अब तक इजाजत नहीं दी गई. फारूक अब्दुल्ला 5 अगस्त से नजरबंद हैं. हालांकि, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उन्होंने अपने घर से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत की थी. लेकिन उनके बाद घर पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई और तब से वह बाहर नहीं आ पाए हैं.

वहीं पीडीपी चीफ और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को हाल ही में उनके परिवारवालों से मिलने की इजाजत दी गई. सूत्रों के मुताबिक उनकी मां और बहन ने उनसे मुलाकात की. महबूबा ज्यादातर वक्त पढ़ने और इबादत में गुजार रही हैं. गौरतलब है कि घाटी से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा बेहद सख्त है. घाटी में 35 हजार से ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. हालांकि, कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटना हुई है, लेकिन किसी की जान नहीं गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement