जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना की सक्रियता से आतंकी घबरा गए हैं. रविवार को भी भारतीय सेना की नॉर्दर्न कमांड ने जॉइंट ऑपरेशन में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मारे गए इस आतंकी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
सुरक्षाबलों ने कश्मीर के जूनीमार, जदिबल इलाके में व्यापक तलाशी अभियान लॉन्च किया है. सुरक्षा बलों को खबर मिली है कि यहां तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान आतंकियों के संपर्क को खत्म करने के लिए इलाके की मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ बोले- घायल सैनिक के पिता को धमका रही है कांग्रेस
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया था. दक्षिण कश्मीर के लकड़पोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ शनिवार को आतंकियों की मुठभेड़ हो गई थी.
सेना ने चलाया था सर्च ऑपरेशन-
सुरक्षाबलों को सूत्रों ने बताया था कि इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं. लकड़पोरा को लकीरपुर के नाम से भी जाता है. यह इलाका शोपियां और कुलगाम बॉर्डर के पास पड़ता है. आतंकी 2 से 3 की संख्या में छिपे हुए हैं.
दुष्प्रचार पर विदेश मंत्रालय का पलटवार, गलवान पर चीन का दावा सरासर गलत
जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने कहा था कि विश्वसनीय इनपुट पर कुलगाम पुलिस ने सेना के साथ लकड़पोरा इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सर्च ऑपरेशन में कई राउंड फायरिंग हो रही थी. अब इसके बाद शोपियां में रविवार को एक आतंकी ढेर कर दिया गया है.
दूसरी तरफ, पाकिस्तान भी सेना की इस कार्रवाई से बौखला गया है. पाकिस्तान इस बीच कई बार सीजफायर का उल्लंघन भी कर चुका है. भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है और स्थानीय स्तर पर भी आतंकियों का सफाया करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है.