उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आज दिन का दूसरा आतंकियों के साथ सेना का दूसरा एनकाउंटर शुरू हो गया है. सेना को बांदीपोरा के सरंदर इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
इससे पहले रविवार की सुबह उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा जिले के हाजिन कुपवाड़ा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकी मारा गया. माना जा रहा है कि उसके दो साथी आतंकी भागने में कामयाब रहे हैं.
मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षा बलों को पाकिस्तानी करेंसी मिली है. माना जा रहा है कि इन आतंकियों ने हाल ही में लश्कर ज्वॉइन किया था. दोनों आतंकियों के भाग जाने के बाद मुठभेड़ खत्म हो गई है.
रविवार की सुबह आर्मी की 9 पैरा, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस एसओजी ने आतंकियों ने हाजिन के अनवां इलाके में आतंकियों को घेर लिया. इस बीच आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी और इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की.