विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए विधान परिषद में आज हंगामा किया और सदन की कार्यवाही को बाधित किया.
सोमवार सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के सदस्य खड़े हो गए और आरोप लगाया कि मुफ्ती मोहम्मद सईद नीत सरकार ने राज्य में बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए और वह ‘लोगों की जान बचाने में नाकाम रही’. हंगामा कर रहे सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराए जाने तथा सरकार के जवाब की मांग की.
हज मंत्री अब्दुल रहमान वीरी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार ने तत्काल कदम उठाए और मुख्यमंत्री तथा अन्य मंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे थे. मंत्री के जवाब से असंतोष जताते हुए विपक्षी सदस्य हंगामा करते रहे और सदन की बैठक एक बार दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
इनपुट भाषा