scorecardresearch
 

J-K: पाक रेंजर्स ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब

जम्मू कश्मीर के सीमा से सटे आरएस पुरा सेक्टर में मंगलवार को पाक रेंजर्स ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. वहीं 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत सच करते हुए सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को ही समन भेज दिया है.

Advertisement
X
सीजफायर उल्लंघन
सीजफायर उल्लंघन

Advertisement

जम्मू कश्मीर के सीमा से सटे आरएस पुरा सेक्टर में मंगलवार को पाक रेंजर्स ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. वहीं 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत सच करते हुए सीजफायर उल्लंघन के लिए पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त को ही समन भेज दिया है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीमापार से फायरिंग में नागरिकों की मौत के मामले पर भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया है. जेपी सिंह को समन भेजकर इस मामले में तलब किया गया है.

बताया जा रहा है कि पाक रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर के अब्दुलियान और खोरोतना खुर्द को निशाना बनाया है. पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी जारी है.ये भी खबर मिली है कि पाक रेंजर्स ने 51 मोर्टार शेल दागकर बीएसएफ पोस्ट और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया है.

Advertisement
Advertisement