डोडा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. सेना ने इस मुठभेड़ में हिज्बुल के दो आतंकियों को मार गिराया है. सेना ने एक आतंकी की पहचान कर ली है. ये शख्स ताहिर अहमद बट है. जबकि दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. सेना ने हिज्बुल मजाहिद्दीन के कम से कम 2 आतंकियों को घेर रखा था. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है.
दो आतंकी घेर, एक जवान शहीद
रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद डोडा में मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचे. जवानों को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया.
मुठभेड़ वाली जगह पर हिज्बुल के 2 आतंकी छिपे हुए थे. माना जा रहा है कि जिन आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हो रही है उनमें से एक आतंकी कश्मीर का है. रिपोर्ट के मुताबिक सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हो रही है. दोनों ओर से जोरदार गोलीबारी हो रही है. सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की फायरिंग का माकूल जवाब दे रही है. आतंकी घरों की आड़ लेकर छिपे हुए हैं.
डोडा में मुठभेड़ की तस्वीर (फोटो-नीरज कुमार)
पाक ने सीजफायर का किया उल्लंघन
इस बीच पाकिस्तान ने पूंछ में एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पूंछ के डेगर सेक्टर में बिना उकसावे के नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका भरपूर जवाब दिया.