पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर गोलीबारी की गई है. उरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में सेना का एक कुली (पोर्टर) मारा गया है.
एक अधिकारी ने बताया कि उरी सेक्टर के लाचीपोरा में बुधवार को सीमापार से हुई गोलीबारी में सेना का एक पोर्टर मारा गया है. इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन करने पर भारतीय सेना ने जबरदस्त कार्रवाई की जिसमें पाक सेना के एक जवान को मार गिराया, जबकि 8 अन्य पाक जवान घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें --- भारत की जवाबी कार्रवाई में मारा गया पाकिस्तान का एक जवान, 8 घायल
सेना की ओर से पुंछ और हाजी पीर सेक्टर में पाकिस्तानी फौजी ठिकानों को निशाना बनाते हुए यह कार्रवाई की गई थी.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले कई दिनों से पाक सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय इलाकों में लगातार गोलीबारी हो रही है. इस गोलीबारी में 3 नागरिकों की भी जान चली गई. जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें --- एक्सपर्ट ने बताया- राफेल का 'नो एस्केप जोन' जबरदस्त, दुश्मन का बचना मुश्किल