scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से फिर फायरिंग, एक आर्मी जवान घायल

अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया. सीमा पार से फायरिंग की आशंका जताई जा रही है, जिसमें पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता. 11 फरवरी को यहां सेना के जवानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे.

Advertisement
X
भारतीय सेना
भारतीय सेना

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना बट्टल इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात जवान के साथ  शुक्रवार को हुई. सीमा पार से आई गोली के कारण जवान घायल हो गए, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि इस गोलीबारी के पीछे पाकिस्तानी सेना या आतंकवादियों का हाथ होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. पिछले सप्ताह में भी एलओसी पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा आईईडी हमले और पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: M4, AK-47 राइफल, नोटपैड, कंबल, किशमिश, कैंडी... कई दिन की 'जंग' की तैयारी करके आए थे अखनूर में ढेर आतंकी

कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक हो गए थे शहीद

11 फरवरी को अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी हमले ने देश को झकझोर दिया, जिसमें एक कैप्टन समेत दो भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इसके बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

सेना की तरफ से जारी किया गया था बयान

भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में बीते दिनों बताया था कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम बरकरार है और दोनों सेनाओं के बीच सहमति के मुताबिक इसका पालन जारी है. यह बयान जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए फायरिंग की थी.

यह भी पढ़ें: BMP-2 टैंक और AI हथियार से प्रहार... अखनूर में सेना ने यूं किया तीन आतंकियों का काम तमाम

सेना ने जारी बयान में कहा, "नियंत्रण रेखा पर क्रॉस एलओसी फायरिंग और संदिग्ध आईईडी विस्फोट की कुछ छिटपुट घटनाओं के कारण तनाव को स्थापित तंत्र के माध्यम से निपटाया जा रहा है. भारी-कैलिबर हथियारों से गोलीबारी की घटना नहीं हुई है. नियंत्रण रेखा पर छोटी-मोटी घटनाएं अभूतपूर्व नहीं हैं." भारतीय सेना ने आगे कहा कि उसने उचित स्तर पर पाकिस्तानी सेना के समक्ष चिंता जताई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement