कश्मीर घाटी में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों का सफाया कर रहे हैं. अब सुरक्षा बल एक महीने के अंदर ही आतंकी को ढेर कर देते हैं यानी अब कश्मीर घाटी में कोई भी आतंकी एक महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाता है. उत्तरी कमांड के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने बताया कि आतंकी संगठन जॉइन करने वाले को सुरक्षा बल महज 30 दिन में ही मार गिराते हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने बताया कि हम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बेहद सतर्कता बरतते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि आम नागरिक को किसी तरह का नुकसान न होने पाए. कई बार आम लोगों को ढाल बनाकर आतंकी बचकर भागने में भी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन फिर आम नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान आम लोगों की जिंदगी बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी ने बताया कि अब कश्मीर घाटी में आतंकी ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रह पाते हैं और उनको आतंकी संगठन में शामिल होने के एक महीने के अंदर ही ढेर कर दिया जाता है. खुफिया जानकारी बेहतर करने के चलते सुरक्षा बलों को यह कामयाबी मिल रही है.
यही वजह है कि आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. लेफ्टिनेंट जनरल जोशी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल सीजफायर उल्लंघन में 39 फीसदी इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः LAC पर ज्यादा जवानों को तैनात करने की जरूरतः डीएस हुड्डा
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान सीजफायर तोड़कर सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करता है. जम्मू-कश्मीर में दहशतगर्दी फैलाने के लिए पाकिस्तान आतंकियों को पूरी मदद देता है. हालांकि भारतीय सेना ने प्रभावी तरीके से आतंकियों की घुसपैठ रोकने में कामयाबी हासिल की है. इसके चलते स्थानीय स्तर पर न तो आतंकवादियों की भर्ती हो पाती है और न ही ट्रेनिंग दे पाते हैं. इससे कश्मीर घाटी में आतंकियों की कमर टूट गई है.
इसे भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: रणवीरगढ़ में आतंकियों से मुठभेड़, 2 दहशतगर्द ढेर , 1 जवान घायल