जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. BJP की जम्मू-कश्मीर इकाई ने गुरुवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 380 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
यह चुनाव अगले महीने चार चरणों में होने वाले हैं, पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू क्षेत्र की नगर परिषदों, नगर निगमों और नगरपालिका समितियों को शामिल करने वाली उम्मीदवारों की इस सूची में पार्टी की 120 महिला कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की अध्यक्षता में भाजपा राज्य चुनाव समिति ने एक बैठक में चर्चा के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया.
गौरतलब है कि घाटी में कुछ तत्व पंचायत चुनाव को टलवाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी के चलते पिछले तीन दिन में 9 पंचायत घरों को आग के हवाले कर दिया.
जम्मू-कश्मीर में होने वाले पंचायत चुनाव नौ चरणों में होंगे और पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा. मतदान 17, 20, 24, 27 और 29 नवंबर तथा 01, 04, 08 और 11 दिसंबर को होंगे.